Jabalpur News: नवरात्र के पहले दिन दुर्गा मंदिर में चोरी , ग्रामीणों में आक्रोश

Jabalpur News: Theft in Durga temple on the first day of Navratri, anger among villagers

Jabalpur News: नवरात्र के पहले दिन दुर्गा मंदिर में चोरी , ग्रामीणों में आक्रोश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के कीमती आभूषण सहित दान पेटी चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर पहुंचे आसपास के लोगों ने मंदिर में बिखरा पड़ा सामान और दुर्गा जी मूर्ति अस्त-व्यस्त देखी। दुर्गा माता मंदिर में चोरी होने की खबर गांव में आग की तरह फैली और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मंदिर के आसपास जमा हो गई।सरपंच पति की शिकायत पर सिहोरा पुलिस अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा 331 (4) 305(ए) का प्रकरण दर्ज कर चोरों की पतासाजी कर रही है।

सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम बरगी में दुर्गा माता का मंदिर है। नवरात्र के कारण 2 दिन पहले स्थानीय लोगों ने मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद मंदिर में सजावट के साथ दुर्गा माता का श्रृंगार किया था। रात करीब 11 बजे मंदिर में रोज की तरह ताला डाल दिया था। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पड़ा था। माताजी द्वारा पहने हुए कुछ सोने के जेवर गायब थे, चांदी के छत्र और दान पेटी भी मौके पर नहीं थे।

चोरी की आंशका होने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चोरी हुई दान पेटी में अनुमानित 4 से 5 हजार रूपए होंगे। दुर्गा माता द्वारा पहने हुए सोने चांदी के जेवर सोने का लॉकेट, सोने की झुमकी, चांदी की पायलें और चांदी के 3 छत्र गायब हैं।

मंदिर में चोरी करने वाले चोर ने माता ती के गले से सोने का हार और सोने का मंगलसूत्र नहीं निकाला है। हार और मंगलसूत्र चोरी क्यों नहीं किया, यह चोर ही जानें। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि चोरी करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं है। मंदिर में चोरी करने वाला गांव का ही कोई चोर है। पुलिस सघनता से जांच-पड़ताल करेगी तो, चोर जल्द ही पुलिस पकड़ में होगा। इधर पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को अलर्ट करते हुए संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।